पुुरुलिया में डेटा एंट्री से हटाये जायें संविदाकर्मी : भाजपा
जिला भाजपा ने सोमवार को विभिन्न प्रखंडों और जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर चुनाव आयोग के निर्देशों के कड़ाई से पालन की मांग की.
पुरुलिया.
जिला भाजपा ने सोमवार को विभिन्न प्रखंडों और जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर चुनाव आयोग के निर्देशों के कड़ाई से पालन की मांग की. भाजपा का कहना है कि संविदा डेटा एंट्री ऑपरेटर, संविदा कर्मी और बीएसके स्टाफ को एसआइआर के डेटा एंट्री कार्यों में शामिल नहीं किया जा सकता. पार्टी ने आरोप लगाया कि जिले के कुछ इलाकों में स्थानीय अधिकारियों ने आदेश जारी कर संविदा कर्मियों को इस काम में लगा दिया है, जो आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है. भाजपा ने संबंधित बीडीओ, ईआरओ और एईआरओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शिता सुनिश्चित करे. सूत्रों के अनुसार, यह आदेश निर्वाचन आयोग के निर्देश और सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है. प्रशासन ने अधिकारियों से आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर विशेष जोर देने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
