आसनसोल.
मतदाता सूची से मृत, डुप्लीकेट और स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नामों पर आपत्ति दर्ज करने को लेकर फॉर्म-7 जमा करने के दौरान सोमवार को आसनसोल सदर महकमा शासक कार्यालय में हुए हंगामा के विरोध में गुरुवार को भाजपा ने रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. रैली आसनसोल बीएनआर मोड़ से शुरू हुई और भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़ होकर आसनसोल सदर महकमा शासक कार्यालय के निकट घड़ी मोड़ के पास आकर सभा में तब्दील हो गयी. जहां भाजपा नेताओं ने पुलिस पर जमकर हमला बोला. भारी पुलिस बल की तैनाती थी. बुधवार को इसी मुद्दे पर तृणमूल ने भी रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था. आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, राज्य कमेटी के सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी आदि भारी समर्थकों के साथ शामिल रहे. गौरतलब है कि सोमवार को आसनसोल सदर महकमा शासक कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. भाजपा ने कार्यकर्ता फॉर्म-7 जमा देने के लिए आये थे, जिसका तृणमूल नेताओं ने विरोध किया. जिस पर दोनों पक्षों में जम कर झड़प हुई और कुछ फॉर्म छीनकर महकमा शासक कार्यालय में ही जला दिया गया था. पुलिस ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार ईया था और जिस गाड़ी में भाजपा कार्यकर्ता फॉर्म लेकर गये थे, उस गाड़ी को भी जब्त किया गया था. इसपर भाजपा ने जीटी रोड अवरोध कर जमकर आंदोलन किया था. पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई थी. गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर आंदोलन हुआ. विधायक श्रीमती पाल ने पुलिस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस के समक्ष ही भाजपा कार्यकर्ताओं से फॉर्म छीनकर जलाया गया, पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भाजपा कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार किया. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गयी है. जनता इसका जवाब देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
