सुकांत से की गयी शिकायत निराधार : बप्पा चटर्जी
गुरुवार को आसनसोल उत्तर धधका स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन करके सफाई दी कि उनके खिलाफ रानीगंज के जामुड़िया भाजपा मंडल की ओर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से की गयी शिकायत की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है.
आसनसोल.
गुरुवार को आसनसोल उत्तर धधका स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन करके सफाई दी कि उनके खिलाफ रानीगंज के जामुड़िया भाजपा मंडल की ओर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से की गयी शिकायत की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है. बुधवार को पोलो मैदान में हस्तशिल्प मेला में आग लगने की घटना पर रोष जताते हुए बप्पा ने कहा कि जो तृणमूल कांग्रेस महाकुंभ को लेकर नकारात्मक बातें कर रही थीं. एक छोटे से हस्तशिल्प मेले को ठीक से संचालित नहीं कर पा रही है. वहीं, कुछ दिनों पहले जामुड़िया के कुछ भाजपाइयों ने पार्टी जिलाध्यक्ष का नाम लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम एक चिट्ठी लिखी और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. हालांकि उसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. लेकिन उस चिट्ठी की वजह से बप्पा चटर्जी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देनी पड़ी. बप्पा ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ओर से भी ऐसी कोई चिट्ठी या मेल उनके पास आने से इंकार किया गया है. इससे साफ है कि ऐसा बप्पा चटर्जी को बदनाम करने के इरादे से किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
