भाजपा ने फिर बदला जिला अध्यक्ष सुजीत अगस्ती को मिली कमान

बुधवार को जैसे ही 2026 के चुनाव की जिम्मेदारी पूर्व अध्यक्ष सुजीत अगस्ती को सौंपी गयी, जिले भर के पार्टी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये.

By GANESH MAHTO | April 3, 2025 1:15 AM

बांकुड़ा. बंगाल भाजपा के नेताओं ने विष्णुपुर संगठनात्मक जिले में सुजीत अगस्ती पर भरोसा जताया है. बांकुड़ा के बाद भाजपा ने विष्णुपुर में भी जिला अध्यक्ष बदल दिया है. बुधवार को जैसे ही 2026 के चुनाव की जिम्मेदारी पूर्व अध्यक्ष सुजीत अगस्ती को सौंपी गयी, जिले भर के पार्टी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये. सोशल मीडिया पर छाये सुजीत और सौमित्र ः सांसद सौमित्र ख़ां और नये अध्यक्ष सुजीत अगस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि अगर सौमित्र और सुजीत जिले में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, तो विष्णुपुर में तृणमूल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा. भाजपा विरोधियों का एक वर्ग भी इससे सहमत है, क्योंकि 2021 के विधानसभा चुनाव में सुजीत जिला अध्यक्ष थे, तब भाजपा ने 7 में से 5 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. सांसद सौमित्र ने दिया समर्थन ः सांसद सौमित्र ख़ां ने जवाब देते हुए कहा, “मैं बचपन से सुजीत को देखता आ रहा हूँ. वह फुटबॉल से बेहतर क्रिकेट खेल सकता है. वह मेरा बचपन का दोस्त है और तृणमूल के खिलाफ भी अच्छा खेलेगा. मैं 100 प्रतिशत उनके पक्ष में लड़ूंगा. सुजीत ने कार्यकर्ताओं को दिलाया भरोसा ः दुबारा कार्यभार संभालने के बाद सुजीत अगस्ती ने कहा, “मेरा पहला काम कार्यकर्ताओं को तृणमूल की आक्रामकता, सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की लाल आँखों और पुलिस के डर से बाहर निकालना है. “

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है