बीरभूम: महिला से दुष्कर्म के मामले में एक गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीत शेख को गिरफ्तार कर रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया है.
बस स्टैंड पर खड़ी महिला को उसके घर पहुंचाने का वादा कर किया गया दुष्कर्म बीरभूम. जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के कांदीयारा ग्राम में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीत शेख को गिरफ्तार कर रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेने की अर्जी भी दी है.
बस स्टैंड से लॉज तक पहुंची भरोसे की सवारी, बना अपराध का जरिया
घटना के बारे में पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह कांदीयारा ग्राम के बस स्टैंड पर अपने मायके जाने के लिये बस का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान गांव का एक युवक, संजीत शेख, बाइक से वहां आया और महिला को उसके मायके सकुशल पहुंचाने का भरोसा देकर अपने साथ ले गया. रास्ते में संजीत बाइक रोककर एक लॉज में पानी पीने के बहाने रुका. पीड़िता के अनुसार, उसी लॉज में आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. महिला ने तत्क्षण अपनी मां को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य तुरंत लॉज पहुंच गये. पीड़िता के बयान के आधार पर संजीत के खिलाफ मल्लारपुर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. वारदात के बाद आरोपी लॉज से फरार हो गया था. पुलिस ने छानबीन कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को अदालत में पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
