गैस टैंकर से भिड़ंत में बाइकर की मौत

जबकि घायल युवक का नाम सुदेव सूत्रधार बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अपने घर से निकल कर दोनों युवक बाइक से दुर्लभपुर जा रहे थे.

By GANESH MAHTO | April 13, 2025 1:30 AM

बांकुड़ा. जिले के गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के दुर्लभपुर बरजोड़ा औद्योगिक गलियारे के श्रीचंद्रपुर चौराहे पर तेज रफ्तार गैस टैंकर से बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी और एक अन्य शख्स घायल हो गया. पुलिस ने मृतक का नाम आशीष बाद्यकर(24) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का दुबेरडांगा गांव बताया है. जबकि घायल युवक का नाम सुदेव सूत्रधार बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अपने घर से निकल कर दोनों युवक बाइक से दुर्लभपुर जा रहे थे. रास्ते में सामने से आये गैस टैंकर से उनकी बाइक भिड़ गयी. दोनों युवक छिटक कर दूर जा गिरे. स्थानीय लोग बुरी तरह घायल दोनों युवकों को पहले नजदीकी अमरकानन ग्रामीण अस्पताल ले गये. जहां से उन्हें बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने आशीष बाद्यकर को मृत करार दिया. शव को ऑटोप्सी के लिए भेज कर पुलिस ने घातक गैस टैंकर को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है