दुर्गापुर : रोलिंग मिल में काम के दौरान बिहार के श्रमिक की मौत

इलाज के लिए उसे विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

By GANESH MAHTO | April 24, 2025 1:22 AM

प्लांट में इसके पहले भी ठेका श्रमिक की हुई थी मौत दुर्गापुर. शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के अंगदपुर स्थित इनक्रेडिबल इंडस्ट्रीज (ग्रुप ऑफ आधुनिक टीएमटी बार) फैक्टरी में मंगलवार ड्यूटी के दौरान चरणदीप यादव (21) नामक श्रमिक बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया. मृतक चरणदीप बिहार के जमुई जिला के गिद्धौर इलाके का निवासी था. घटना के बाद श्रमिकों ने फैक्टरी प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया. श्रमिकों ने बताया कि इसके पहले भी प्लांट सुरक्षा की कमी के कारण श्रमिक की मौत हुई थी. प्रबंधन श्रमिकों को सुरक्षा देने में लापरवाही बरतता है. बुधवार खबर पाकर फैक्ट्री अधिकारी प्रदीप साक्षरीया, देवाशीष बोस अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों में कहा कि घटना बेहद दुखद है. मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं आश्रित को नौकरी देने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है