राढ़ बंगाल के भाजपा नेताओं संग भूपेंद्र यादव ने की अहम बैठक

बैठक में अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. सुबह से ही पार्टी दफ्तर में गहमागहमी का माहौल रहा.

By GANESH MAHTO | November 29, 2025 12:49 AM

2026 के राज्य विस चुनाव के लिए रणनीति व पार्टी के सांगठनिक विस्तार पर हुई चर्चा की गयी राज्य में बीते चुनाव नतीजों की समीक्षा भी आसनसोल. केंद्रीय मंत्री एवं पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को आसनसोल उत्तर धधका स्थित भाजपा जिला कार्यालय में राढ़ बंगाल के उच्च पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. सुबह से ही पार्टी दफ्तर में गहमागहमी का माहौल रहा. पुरुलिया, बिष्णुपुर, बांकुड़ा और आसनसोल से शीर्ष पदाधिकारी, सांसद, विधायक और संगठन के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, पुराने नेताओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने, युवा वोट बैंक पर फोकस बढ़ाने और वर्ष 2021 की गलतियों का समाधान निकालने पर चर्चा हुई. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बंगाल में मजबूत वापसी आसान नहीं, लेकिन चुनौती जितनी कठिन है, रणनीति उतनी ही आक्रामक होगी. बैठक में भूपेंद्र यादव ने जिला स्तर के नेताओं से सीधा फीडबैक लिया और जनता से जुड़े मुद्दों की जानकारी इकट्ठी की. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पार्टी इकाइयों की सूची भी तैयार की गयी. संगठन में नए चेहरों को अवसर देने पर भी विचार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है