पीएनबी के एग्रो आउटरीच प्रोग्राम में बताया सस्ता कर्ज ले सकते हैं किसान

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से कृषि एवं इससे संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को स्वयं सहायता समूह(एसएचजी) केंद्रित एग्रो आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:48 PM

दुर्गापुर.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से कृषि एवं इससे संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को स्वयं सहायता समूह(एसएचजी) केंद्रित एग्रो आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया. पीएनबी मंडल कार्यालय दुर्गापुर अधीनस्थ विभिन्न शाखाओं पानागढ़, संग्रामगढ़, सिटी सेंटर दुर्गापुर, अंडाल, चेलोद, कुमारडीही, कुलडीहा, चिंचुरिया, उखड़ा में एग्रो आउटरीच प्रोग्राम हुआ. इनमें इलाके के अनेक प्रगतिशील किसान व स्वयं सहायता समूह के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में कृषि में नये नवाचारों पर चर्चा हुई. साथ ही बैंक संबंधी विशेष योजनाओं की जानकारी दी गयी. मंडल प्रमुख दीपक आचार्य ने बताया कि पीएनबी कृषि आउटरीच कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं जैसे स्वयं सहायता समूह, भूस्वामी योजना, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन, कोल्ड वेयर, कृषि अवसंरचना कोष, पीएमएफएमई के बारे में जानकारी दी गई. इसका फायदा उन किसानों को सबसे अधिक होगा जो कृषि व्यवसाय को बढ़ाने की इच्छा रखते हैं तथा ऐसे किसान जो अपनी उत्पादकता में सुधार एवं वृद्धि करना चाहते हैं. इस बाबत बैंक के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा की किसान देश की रीढ़ है. उन्होने कहा कि यदि देश का किसान मजबूत होगा, विकास करेगा तो हमारा देश भी उन्नत होगा. किसानों को उन्नति को ध्यान में रखकर बैक की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. कार्यक्रम में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से संबंधित क्रेडिट लिंकेज, बैकिंग कार्य प्रणाली, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना बताई. साथ ही किसानों को आकर्षक छूट के साथ अन्य कृषि लोन के बारे में जानकारियां दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है