बीरभूम में महिला समेत चार गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

जिले के नलहाटी थाना इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात छापामारी अभियान चलाया. अजीम गंज-नलहाटी रेल गेट के पास से एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

By AMIT KUMAR | September 16, 2025 9:56 PM

बीरभूम.

जिले के नलहाटी थाना इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात छापामारी अभियान चलाया. अजीम गंज-नलहाटी रेल गेट के पास से एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चार बैग में भरा करीब 25 किलो गांजा जब्त किया गया.

पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में ऑपरेशन

रामपुरहाट एसडीपीओ गोविंद सिकदार और नलहाटी थाना प्रभारी मोहम्मद अली के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि जब्त गांजा छोटे-छोटे पैकेट में पिट्ठू बैगों में रखा गया था. गिरफ्तार आरोपियों में अहमदपुर निवासी निशा साहनी और सुमन कर्मकार के साथ नलहाटी थाना के डांगा पाड़ा निवासी असगर शेख और खैरुल आलम शामिल हैं. मंगलवार को सभी को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि सप्लाई नेटवर्क और बाकी सहयोगियों का खुलासा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है