नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवाओं के मार्ग दर्शक हैं : सिद्धेश्वर विद्यार्थी

AURANGABAD NEWS.शहर के अधिवक्ता संघ सभागार में जनेश्वर विकास केंद्र की ओर से आजाद हिंद फौज का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी कृतियों को लोगों ने स्मरण किया.

By SUDHIR KUMAR SINGH | October 22, 2025 6:22 PM

जनेश्वर विकास केंद्र ने मनाया आजाद हिंद फौज का स्थापना दिवस प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. शहर के अधिवक्ता संघ सभागार में जनेश्वर विकास केंद्र की ओर से आजाद हिंद फौज का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी कृतियों को लोगों ने स्मरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह ने की. सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि आजाद हिंद फौज के माध्यम से नेताजी ने क्रांतिकारियों के मन में यह विश्वास प्रबल किया कि अपनी सेना और सैन्य अभियानों के बल पर देशवासी स्वाधीनता प्राप्त कर सकते हैं. नेताजी सुभाषचंद्र बोस हम सब युवाओं के मार्ग दर्शक हैं. आज के युवाओं को इनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा आज के युवाओं को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए. समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि आजाद हिंद फौज के गठन से क्रांतिकारियों को यह दृढ़ विश्वास मिला कि भारत अपनी स्वयं की सेना के सैन्य अभियानों के दम पर आजादी हासिल कर सकता है. यह विश्वास देश की स्वतंत्रता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था. इस मौके पर रामचंद्र सिंह, लवकुश प्रसाद, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, अशोक सिंह, वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है