न्यू केंदा ओसीपी में पहले सुरक्षा-फिर उत्पादन का संदेश
इसीएल केंदा एरिया के अधीन न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत एक विस्तृत निरीक्षण किया गया.
जामुड़िया.
इसीएल केंदा एरिया के अधीन न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत एक विस्तृत निरीक्षण किया गया. निरीक्षण टीम ने ओसीपी में कोयला उत्पादन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं की गहनता से जाँच की.सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान
निरीक्षण टीम ने कोयला उत्पादन के लिए होने वाली ब्लास्टिंग प्रक्रिया से लेकर अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी ली और प्रबंधन तथा कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. निरीक्षण से पहले, न्यू केंदा कोलियरी प्रबंधन की ओर से सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया.
हादसे से बचने को जागरूकता जरूरी
निरीक्षक टीम के संयोजक और न्यू केंदा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट प्रदीप कुमार विश्वास ने इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित किया.उन्होंने कहा, कोयला उत्पादन करना जितना जरूरी है, उतना ही अनिवार्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर कोयला उत्पादन करना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा के प्रति सबसे पहले खुद को जागरूक करना होगा, जिससे अनेकों दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.उन्होंने चेतावनी दी कि सुरक्षा के प्रति जरा सी लापरवाही भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
इस निरीक्षण में डीजीएमएस के अमित कुमार, राजपुरा कोलियरी के मैनेजर समीर अंसारी, आईएसओ/एएसओ करुण शील, और डालूरबांध ओसीपी के मैनेजर डीपी अहिरवार सहित कई विशेषज्ञ प्रमुख रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
