आसनसोल रेल मंडल में लगेगी ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें

ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से यात्री स्वयं कोड डालकर मनचाही सामग्री खरीद सकेंगे.

By GANESH MAHTO | August 7, 2025 12:27 AM

आसनसोल. यात्रियों की खान-पान जरूरतों पर विशेष निगरानी रखते हुए आसनसोल रेल मंडल ने एक नयी पहल की है. अब प्रथम चरण में आसनसोल, जसीडीह और दुर्गापुर स्टेशनों पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें लगायी जा रही हैं.

यात्रियों को मिलेगी त्वरित सुविधा

अब यात्रियों को स्नैक्स और बेवरेज लेने के लिए फूड काउंटर पर लाइन लगाने या फूड हैंडलर के इंतजार की आवश्यकता नहीं होगी. ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से यात्री स्वयं कोड डालकर मनचाही सामग्री खरीद सकेंगे. मशीन में 100 से अधिक प्रोडक्ट्स लोड किये जायेंगे. प्रत्येक आइटम का अलग कोड होगा. भुगतान यूपीआई या क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा सकेगा.

पूर्व रेलवे में पहली बार पहल

पूर्व रेलवे में पहली बार इस तरह की मशीनें लगायी जा रही हैं. आसनसोल, जसीडीह और दुर्गापुर में एक-एक मशीन स्थापित की जायेगी. रेल प्रशासन ने बताया कि इन मशीनों के लिए ई-ऑक्शन के माध्यम से ठेका दिया जायेगा.

अच्छा फीडबैक मिलने पर बढ़ेगी संख्या

रेल प्रशासन के अनुसार, यदि यात्रियों से अच्छा फीडबैक मिलता है तो इन मशीनों की संख्या बढ़ाकर छोटे-बड़े अन्य स्टेशनों तक भी विस्तार किया जायेगा. फिलहाल तीनों स्टेशनों पर यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है