जयंती पर याद किये गये अटल बिहारी वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर शिल्पांचल में विभिन्न कार्यक्रम हुए. इस दिन भाजपा कार्यालयों में जहां दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया.
दुर्गापुर.
पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर शिल्पांचल में विभिन्न कार्यक्रम हुए. इस दिन भाजपा कार्यालयों में जहां दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया. वही, इस दिन भाजपा की ओर से बड़ी रैली निकाली गयी, जिसमें दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घुरुई, युवा मोर्चा स्टेट कमेटी मेंबर पारिजात गांगुली के साथ मंडल अध्यक्ष, सचिव सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए. कुरुलियाडांगा से लेकर रैली मेनगेट, 54 फीट, बेनाचिटी, सिटी सेंटर, होते हुए मायाबाजार, दुर्गापुर बाजार और श्यामपुर के रास्ते से होकर बैराज इलाके में जाकर समाप्त हुई. पूरी रैली के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों और देश में उनके योगदान पर रोशनी डाली गयी. रैली के आखिर में विधायक लखन घुरुई ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. कहा कि अटल जी का ओजस्वी व्यक्तित्व, राष्ट्र सर्वोपरि का सिद्धांत और सुशासन के प्रति समर्पण सदा हमें प्रेरित करता रहेगा. राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है. अटल जी के नेतृत्व में देश की प्रगति को ध्यान में रख कर हमें आगे बढ़ना है. वे सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि जननायक थे. भाजपा विधायक ने बंगाल में ज़ुल्म व बेरोजगारी के लिए यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार को जम कर कोसा. उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपाइयों से एकजुट होने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
