बीरभूम के क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ओसी गिरफ्तार, किया जायेगा सस्पेंड
जिले के सिउड़ी स्थित बीरभूम क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ओसी अशराफूल शेख को बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने जल्द ही सस्पेंड करने की बात कही है. इसके पूर्व उक्त थाना प्रभारी पर रिश्वत लेने के आरोप के बाद उन्हें थाना प्रभारी पोस्ट से हटाकर जिला क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ऑफिस में स्थानांतरित कर दिया गया था.
बीरभूम.
जिले के सिउड़ी स्थित बीरभूम क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ओसी अशराफूल शेख को बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने जल्द ही सस्पेंड करने की बात कही है. इसके पूर्व उक्त थाना प्रभारी पर रिश्वत लेने के आरोप के बाद उन्हें थाना प्रभारी पोस्ट से हटाकर जिला क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ऑफिस में स्थानांतरित कर दिया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक ओसी अशराफूल शेख अपने निकाह के लिए अपने घर मुर्शिदाबाद के लालबाग स्थित अपने घर गये हुए थे. दो दिन पहले ही उनका निकाह हुआ था. इसी बीच मंगलवार को उनकी मां की तबीयत खराब हो गयी. तत्काल मां को लेकर अशराफुल शेख और परिवार के लोग कृष्णपुर अस्पताल पहुंचे. अशराफूल शेख के साथ उनकी नवविवाहित पत्नी, भाई, पिता और दो अन्य लोग मौजूद थे. बताया जाता है कि नशे में होने के कारण अशराफुल शेख अस्पताल प्रबंधन के लोगों के साथ उलझ गये. बातचीत झड़प में बदल गयी. आरोप है कि अस्पताल के एक डॉक्टर और दो नर्सों के साथ अशराफुल शेख ने हाथापाई की. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गयी. अस्पताल प्रबंधन ने घटना के बाद स्थानीय थाने में शिकायत की. खबर मिलने के बाद लालगोला थाना पुलिस प्रभारी अतनू हलदार, एसआइ कल्याण सिंह राय और दो सिविक वॉलंटियर मौके पर पहुंचे. स्थानीय थाना प्रभारी ने जब अशराफूल शेख को रोकने की कोशिश की तो आरोप है कि अशराफुल लालगोला थाने के प्रभारी का गला दबाने लगे.इस बीच पुलिस के साथ ही पुलिस ऑफिसर और उनके परिवार के लोग हाथापाई पर उतर आये. इसके बाद और पुलिस बल मौके पर आने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. एसआइ कल्याण सिंह राय की उंगली तोड़ दी गयी. इतना ही नहीं अशराफूल ने दोनों सिविक वॉलंटियर को बांस से भी पीटा. इसके बाद अशराफूल शेख समेत परिवार के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी बीरभूम एसपी को दी गयी. इसके बाद बीरभूम एसपी अमनदीप ने तत्काल अशराफूल शेख को निलंबित करने का आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अशराफूल शेख को उनकी हरकत के लिए जल्द ही निलंबित कर दिया जायेगा. इस बाबत जांच का आदेश भी दिया गया है.
गौरतलब है कि अशराफुल शेख के खिलाफ कीर्णाहार थाना प्रभारी रहते हुए एक व्यक्ति से लाख रुपये मांगने और बाद में दस हजार रुपये लेने का आरोप लगा था. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री को कर दी थी. इसके बाद मिले निर्देश के बाद अशराफूल शेख को थाना प्रभारी पद से हटाकर सिउड़ी क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में भेज दिया गया था. अब छुट्टी में रहते हुए अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़ करने और पुलिस प्रभारी पर हमला आदि आरोप उनपर लगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
