त्योहारों पर सख्त सुरक्षा : आसनसोल रेल मंडल ने कसी कमर

दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है.

By AMIT KUMAR | September 11, 2025 9:54 PM

आसनसोल.

दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है. इन दिनों यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जाएगी और सभी प्रमुख स्टेशनों व ट्रेनों में गहन जांच के निर्देश दिये गये हैं.

अपराधियों पर होगी कड़ी नजर

रेल सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान जेबकतरे, मोबाइल चोर और नशाखोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. ट्रेनों में एस्कॉर्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी और डॉग स्क्वॉड भी जांच में शामिल रहेगा.

खूंखार अपराधियों की जानकारी सभी एस्कॉर्ट पार्टियों को दी गयी है. स्टेशनों पर यात्रियों को अपराधियों की पहचान में मदद के लिए फोटो एल्बम भी उपलब्ध रहेगा. अधिकारियों ने यात्रियों को सचेत किया कि वे अनजान लोगों से दोस्ती न करें और न ही उनकी दी हुई खाद्य सामग्री स्वीकार करें.

महिला और बच्चों की सुरक्षा पर जोर

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस टीम बनायी गयी है. दुर्गापुर से आसनसोल और जसिडीह के बीच सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगी. त्योहारों में महिला अपराधियों की सक्रियता पर भी नजर रखी जायेगी.

साथ ही, शराब और पटाखों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. बाल तस्करी की रोकथाम को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई गयी है. सुरक्षा विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन या ट्रेन में किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना अधिकारियों को दें.

ड्रोन और संयुक्त अभियान

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जायेगी. पार्किंग स्थलों की भी गहन जांच होगी कि वहां खड़े वाहन कब से और किसके हैं. इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलायेंगे. ट्रेनों में सिविल ड्रेस में जवानों की गश्त होगी ताकि त्योहारों का सफर यात्रियों के लिए सुरक्षित और सहज बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है