यौनाचार का आरोपी इसीएल कर्मी अरेस्ट, भेजा गया जेल
मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से युवती से संपर्क कर उसके साथ नजदीकी बढ़ाने और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में इसीएल कर्मी शुभाशीष भद्र को सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
दुर्गापुर.
मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से युवती से संपर्क कर उसके साथ नजदीकी बढ़ाने और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में इसीएल कर्मी शुभाशीष भद्र को सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार को आरोपी को महकमा अदालत में पेश करने पर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी. शादी का झांसा देकर किया शोषण पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत में आरोप है कि शुभाशीष भद्र ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता पक्ष की अधिवक्ता अंकिता सेनगुप्ता के अनुसार शुभाशीष, जो झांझरा इसीएल में इलेक्ट्रिशियन विभाग में कार्यरत है, ने इस वर्ष अगस्त में शादी डॉट कॉम पर इश्तिहार दिया था. उसी के बाद रानीगंज निवासी युवती से उसका संपर्क हुआ.होटल में नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप
शिकायत के अनुसार, शुभाशीष ने युवती को “शादी से पहले एक-दूसरे को समझने” के बहाने होटल बुलाया और पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए. इसके बाद उसने वीडियो बनाकर युवती को बार-बार संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ा
मंगलवार को आरोपी ने युवती को दुर्गापुर के गांधी मोड़ स्थित एक होटल में बुलाया. युवती के विरोध करने पर दोनों के बीच झड़प हो गई, जिससे आसपास भीड़ जमा हो गई. लोगों ने शुभाशीष को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.पहले से शादीशुदा होने का खुलासा
महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि शुभाशीष पहले से शादीशुदा है, लेकिन सोशल मीडिया पर खुद को अविवाहित बताकर भोली-भाली लड़कियों को धोखा देता है. आशंका जताई गई है कि उसने इस तरह की हरकतें पहले भी कई युवतियों के साथ की हैं. बुधवार को पीड़िता का बयान दुर्गापुर महिला थाना में दर्ज किया गया. वहीं, शुभाशीष ने लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
