नतुनहाट में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो महिला तस्कर गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के नतुन हाट इलाके में सोमवार देर रात राज्य एसटीएफ और मंगलकोट थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया.

By AMIT KUMAR | November 4, 2025 9:36 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के नतुन हाट इलाके में सोमवार देर रात राज्य एसटीएफ और मंगलकोट थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से करीब 55 किलो गांजा बरामद किया गया.

सरकारी बस से की गयी अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. दोनों महिला तस्करों को सरकारी यात्री बस से पकड़ा गया. अरेस्ट आरोपियों की पहचान आदू बीबी, जो पूर्वस्थली की निवासी है, और जोशना बीबी, जो नवद्वीप की रहने वाली है, के रूप में की गयी.

कटवा कोर्ट में पेश, मांगी रिमांड

मंगलवार को दोनों आरोपियों को कटवा महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की. अधिकारियों के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि दोनों के साथ कौन-कौन लोग जुड़े हैं, वे गांजा कहां से लाती थीं और किन स्थानों पर इसकी सप्लाई करती थीं. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है