जलापूर्ति बंद होने से नाराज लोगों ने कुल्टी में जाम किया जीटी रोड
आसनसोल नगर निगम के कुल्टी इलाका अंतर्गत वार्ड संख्या 64 और 71 में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद होने से लोगों में हाहाकार मच गया है.
आसनसोल/नियामतपुर.
आसनसोल नगर निगम के कुल्टी इलाका अंतर्गत वार्ड संख्या 64 और 71 में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद होने से लोगों में हाहाकार मच गया है. इस मुद्दे को लेकर नाराज लोगों ने मंगलवार को कुल्टी इलाके में बराकर आसनसोल मुख्यमार्ग (जी.टी. रोड) अवरोध कर प्रदर्शन जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों का भारी जाम लग गया. एम्बुलेंस भी फंस गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क अवरोध समाप्त करने का प्रयास किया. लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ने लोगों को आकर बताया कि तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित हुई है, जबतक स्थिति सामान्य नहीं होती है, तबतक टैंकर से पानी मुहैया कराया जाएगा. इस आश्वासन के बाद दोपहर दो बजे करीब एक घंटे तक चला आंदोलन समाप्त हुआ.गौरतलब है पिछले दो दिनों से कुल्टी इलाके के उक्त दो वार्ड इलाके में पानी नहीं आ रहा है. जिसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी, मंगलवार दोपहर को लोगों का गुस्सा का बांध टूट गया और जीटी रोड अवरोध कर दिया. सड़क जाम होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना मिलते ही कुल्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर अवरोध हटाने का प्रयास किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पार्षद को मौके पर बुलाने की मांग की. थोड़ी देर बाद पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद पहुंचे और लोगों को बताया कि तकनीकी खराबी के कारण जल आपूर्ति बाधित हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक नियमित जल आपूर्ति बहाल नहीं होती, तब तक इलाके में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. आश्वासन के बाद लोगों ने अवरोध समाप्त कर दिया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
