सादे लिबासों में सुरक्षा एजेंसियां भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रहेंगी तैनात रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल आदि जगहों पर विशेष निगरानी आसनसोल. 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिल्पांचल में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी), आसनसोल रेल मंडल आरपीएफ, जीआरपी की टीम हाईअलर्ट पर है. थानों की पुलिस के अलावा भी आइबी, डीडी की टीम सादे लिबासों में इलाके में तैनात रहेंगे. रेलवे स्टेशनों पर दो दिनों पहले से ही जांच व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इस बीच एडीपीसी के विभिन्न थानों में 24 तारीख रात 12 बजे तक कुल 124 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें छह आरोपी निर्दिष्ट मामलों के, तीन वारंटी और प्रिवेंटिव में 115 लोग शामिल हैं. 25 तारीख को भी 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्टेशन में प्रवेश करने वाले हर यात्री के सामानों की जांच की जा रही है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि बस अड्डा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल आदि सभी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सादे लिबासों में पुलिस की तैनाती रहेगी. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी पर हर इलाके की निगरानी की जायेगी. संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस की गश्त तेज रहेगी. पुलिस का हर विभाग हाईअलर्ट पर है. गौरतलब है कि 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे विशेष अवसरों पर आतंकी संगठन कुछ बड़ा कांड करने की फिराक में रहते हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से ही अपना कार्य शुरू कर दिया है. संदेह होने पर लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
