पुलिस हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित, कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं दुर्गापुर. रविवार को चंडीदास इलाके में लड़की से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलने पर दुर्गापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली. बाद में बी-जोन फांड़ी के सामने दोनों दलों के समर्थकों की भीड़ जमा हो गयी, जिससे हालात और गरमा गये. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. आरोप है कि सरस्वती पूजा के दौरान एक लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत सामने आने के बाद तृणमूल समर्थक भाजपा राज्य कमेटी सदस्य पारिजात गांगुली के घर पहुंचे और आरोपी युवक की पिटाई की. विरोध करने पर भाजपा नेता के माता-पिता के साथ हाथापाई का भी आरोप लगाया गया. घटना के बाद भाजपा नेता पारिजात गांगुली, विधायक लक्ष्मण घरुई और अन्य कार्यकर्ता बी-जोन फांड़ी पहुंचे और घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया. वहीं तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव घोष और अन्य नेताओं ने भाजपा पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पारिजात गांगुली ने छेड़छाड़ के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पीड़िता ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
