‘पाक जिंदाबाद’ के नारेबाजों पर हो कार्रवाई, पुलिस को बनाया बंधक

निंदनीय. वक्फ कानून रोधी आंदोलन के दौरान नारेबाजी से बवाल

By GANESH MAHTO | April 25, 2025 11:18 PM

भाजपा नेताओं ने आसनसोल नॉर्थ थाने का किया घेराव, कार्रवाई की मांग पर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

भाजपा आइटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर साझा किया विवादित नारेवाला वीडियो

आसनसोल. संशोधित वक्फ कानून को लेकर देशभर में विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच गुरुवार को इस मुद्दे पर आसनसोल में हुए एक प्रदर्शन को लेकर बवाल मच गया है. आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार सफी मोड़ इलाके में प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेवाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हंगामा होने लगा.

भाजपा आइटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी और पार्टी कार्यकारिणी सदस्य अमित मालवीय ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर देखर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है. भाजपा नेताओं ने सुबह से ही इस मुद्दे पर कई चरणों मे आसनसोल नॉर्थ थाना के सामने प्रदर्शन किया और पुलिस को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना का गेट बंद करके पुलिस को ही अंदर बंधक बना दिया. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगानेवालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने बताया कि शिकायत मिली है. पुलिस मामले को देख रही है.

गौरतलब है कि वक्फ कानून के खिलाफ शिल्पांचल में हर दिन रैली और प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर मुख्यरूप से मुस्लिम संगठनों द्वारा ही रैली और प्रदर्शन किया जा रहा है. आसनसोल रेलपार इलाके में गुरुवार को इसी मुद्दे पर मुस्लिम संगठन की एक रैली निकली थी. जिसका 18 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें संविधान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद और फिर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्राभात खबर नहीं करता है. यह वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर गुरुवार रात से नारा लगानेवालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी. भाजपा जिला कमेटी के नेता अरिजीत राय ने गुरुवार रात को ही इस मुद्दे पर आसनसोल नॉर्थ थाना में अपने समर्थकों के साथ जाकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. शुक्रवार सुबह भाजपा नेता अभिजीत राय ने अपने समर्थकों के साथ आसनसोल नॉर्थ थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस को अंदर रखकर थाना का मुख्यगेट बंद कर दिया और नारेबाजी करते रहे.

सुहरावर्दी को ममता की उपलब्धियों से होगी ईर्ष्या : अमित मालवीय

संशोधित वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शन के दौरान आसनसोल से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगे वीडियो को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और मुख्यमंत्री को घेरने का प्रयास किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आसनसोल में तथाकथित वक्फ विरोधी प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को इस्लामिक खिलाफत में बदल दिया है. डायरेक्ट एक्शन डे के मुख्य वास्तुकार हुसैन सुहरावर्दी होते तो ममता बनर्जी की उपलब्धियों से ईर्ष्या करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है