बसों की छत पर यात्रा कर रहे यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई

शिल्पांचल में बसों की छतों पर बैठकर यात्रा करने का जोखिम भरा सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बस चालक और परिचालक इस खतरनाक प्रवृत्ति पर रोक लगाने में उदासीन दिख रहे हैं

By SUBODH KUMAR SINGH | November 23, 2025 11:07 PM

यातायात पुलिस ने बांकुड़ा मोड़ पर चलाई विशेष ड्राइव

प्रतिनिधि, दुर्गापुर.

शिल्पांचल में बसों की छतों पर बैठकर यात्रा करने का जोखिम भरा सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बस चालक और परिचालक इस खतरनाक प्रवृत्ति पर रोक लगाने में उदासीन दिख रहे हैं, जबकि यातायात पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है. इसके बावजूद यात्रियों की जान जोखिम में डालकर छत पर यात्रा करने की घटनाओं में कमी नहीं आई है. इसी स्थिति को देखते हुए रविवार को बांकुड़ा मोड़ पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. बसों को रोककर छत पर बैठे यात्रियों को नीचे उतारा गया और बस चालकों-परिचालकों को चेतावनी दी गयी.

जानकारी के अनुसार, वर्षों पहले प्रशासन ने बसों की छत पर यात्रियों को ले जाने पर सख्त रोक लगायी थी. बस मालिकों को छत की सीढ़ियां हटाने का निर्देश भी दिया गया था. लेकिन समय के साथ यह नियम कमजोर पड़ता गया और स्थिति फिर से पूर्ववत होने लगी. बांकुड़ा, विष्णुपुर सहित कई रूटों पर छत पर बैठे यात्रियों की तस्वीरें सामने आती रही हैं. दुर्गापुर स्टेशन बस स्टैंड पर भी यह दृश्य आम हो चुका है.

मोचीपाड़ा ट्रैफिक गार्ड की ओर से इस दिन बांकुड़ा मोड़ पर चलाये गये अभियान में पुलिस अधिकारियों ने बस चालकों और कंडक्टरों को कड़ी चेतावनी दी. ऑफिसर-इन-चार्ज सतीनाथ शील ने कहा कि बस की छत पर यात्रियों को किसी हाल में यात्रा नहीं करने दिया जायेगा. सर्दियों में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस लगातार परिचालकों को आगाह कर रही है. बस चालकों और परिचालकों का कहना है कि वे यात्रियों को बार-बार समझाते हैं कि छत पर न चढ़ें, लेकिन यात्री चेतावनी नहीं मानते. कई बार वे जबरन छत पर चढ़ जाते हैं और मना करने पर बदसलूकी तक करते हैं.

यातायात पुलिस की इस पहल से उम्मीद जतायी जा रही है कि छत पर यात्रा करने जैसी खतरनाक प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा और हादसों की आशंका कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है