विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत

जिले के नलहाटी थाना इलाके के नलहाटी सुल्तानपुर सड़क मार्ग पर एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने की घटना में गिरफ्तार आरोपी नारायण घोष को गुरुवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पुलिस ने पेश किया.

By AMIT KUMAR | November 13, 2025 9:32 PM

बीरभूम.

जिले के नलहाटी थाना इलाके के नलहाटी सुल्तानपुर सड़क मार्ग पर एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने की घटना में गिरफ्तार आरोपी नारायण घोष को गुरुवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पुलिस ने पेश किया. अदालत ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद बीरभूम जिले में भी पुलिस द्वारा गहन जांच पड़ताल शुरू की गयी है. इसी बीच मंगलवार देर रात नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन समेत एक व्यक्ति को बीस हजार जिलेटिन स्टिक के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर इसके पीछे शामिल लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है