सड़क हादसे में युवक की मौत
मेजिया से रानीगंज की ओर आ रहे एक भारी भरकम डंपर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर गिर्जा पाड़ा इलाके में उसे सामने से टक्कर मार दी.
परिवार ने उठाए मुआवजे और सुरक्षा पर सवाल रानीगंज. रानीगंज में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक रमेश धीवर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब वह हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल से जामुड़िया स्थित एक निजी फैक्टरी में काम पर जा रहा था. इसी दौरान मेजिया से रानीगंज की ओर आ रहे एक भारी भरकम डंपर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर गिर्जा पाड़ा इलाके में उसे सामने से टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर उसके सीने पर चढ़ गया. हादसे में रमेश की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डंपर समेत चालक को हिरासत में ले लिया. मृतक बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना अंतर्गत तारापुर गांव का निवासी था. गर्भवती पत्नी और माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़ : मृतक रमेश धीवर की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है. परिवार में उसके माता-पिता और अन्य सदस्य हैं. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रानीगंज थाने पहुंचे और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. परिजनों का कहना है कि रमेश परिवार का एकमात्र सहारा था और उसकी असमय मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
