बांकुड़ा स्टेशन पर मिला भटकता हुआ एक बालक

कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बालक को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को सौंप दिया गया.

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 10:46 PM

आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा बांकुड़ा. बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर भटकते नाबालिग लड़के को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ ने कब्जे में लेकर जिला चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एलएसआइ ए कुमारी, एसआइ एके पांडेय, कांस्टेबल बी बाउरी और एलसीटी के तेजा ने स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान देखा कि बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर नाबालिग लड़का इधर-उधर भटक रहा था. पास जाकर करीने से पूछने पर उसने अपना नाम व पता बताया. यह भी कि वह अपने परिजनों को बताये बिना घर से भाग आया है. फिर उसके परिजनों से बताये मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क करके घटना की जानकारी दी गयी. उसके बाद बालक को आरपीएफ पोस्ट-बांकुड़ा लाया गया और चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को सूचित किया गया. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बालक को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है