कटिहार जेल का कैदी लाया गया दुर्गापुर, पांच दिनों की हवालात
दुर्गापुर थाना क्षेत्र में लाखों की छिनतई के मामले में बिहार के कटिहार जेल में बंद सिंटू ग्वाला नामक विचाराधीन कैदी को बुधवार को प्रोडक्शन वारंट के तहत दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर थाना क्षेत्र में लाखों की छिनतई के मामले में बिहार के कटिहार जेल में बंद सिंटू ग्वाला नामक विचाराधीन कैदी को बुधवार को प्रोडक्शन वारंट के तहत दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया. यहां जज ने आरोपी को पांच दिनों के लिए दुर्गापुर थाने की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. सिंटू बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुबराज गंज का निवासी है. आरोपी के खिलाफ गत जून में दुर्गापुर थाना क्षेत्र में हुई छिनतई के मामले में लिप्त होने के सबूत मिले हैं. उसके खिलाफ दुर्गापुर थाने में केस नंबर 74/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. विभिन्न जांच प्रक्रिया के बाद अभियुक्त के कटिहार जेल में बंद रहने की सूचना दुर्गापुर पुलिस को मिली थी. दुर्गापुर पुलिस ने उस बंदी को दुर्गापुर लाने के लिए गत दो जून को कार्यालय अधीक्षक उदय कुमार मंडल कारा( कटिहार) को अदालत के जरिए आवेदन किया था, जिसे मंजूर करते हुए प्रोडक्शन वॉरंट जारी कर कैदी को यहां लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
