रानीगंज: दुकान में फंदे से लटका मिला व्यक्ति
घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली, जब स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर आंशिक रूप से खुला देखा.
रानीगंज. मंगलपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के किनारे स्थित एक दुकान में 45 वर्षीय सुबोध गोप ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलपुर के धंधाडीह जाने वाले रास्ते पर हुई.
घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली, जब स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर आंशिक रूप से खुला देखा. अंदर झांकने पर सुबोध गोप को फंदे से लटका पाया गया. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गयी. रानीगंज पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबोध गोप का किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे उनकी आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है और सुबोध के परिवार तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
