सड़क हादसे में मजदूर की हुई मौत मुआवजे की मांग पर चक्का जाम

पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र के जादूडांगा में हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की जान चली गयी.

By AMIT KUMAR | September 22, 2025 9:54 PM

जामुड़िया.

पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र के जादूडांगा में हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की जान चली गयी. मृतक की पहचान लालजी तुरी (42) के रूप में की गयी है, जो अखलपुर इंद्र कॉलोनी के निवासी और पेशे से दिहाड़ी मजदूर था. यह हादसा तब हुआ, जब लालजी तुरी रोजाना की तरह काम से साइकिल से घर लौट रहे थे. तभी वे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. गुस्साये लोगों ने मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए जादुडांगा के पास जामुड़िया-रानीगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

पुलिस से ट्रैफिक व्यवस्था को और सख्त करने की मांग

घटना की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. स्थानीय निवासी दिलीप बाउरी ने बताया कि लालजी तुरी अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए रोज़ाना काम पर जाते थे. उन्होंने पुलिस से इस रूट पर तेज़ रफ़्तार से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को और सख्त करने की अपील की, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके. लालजी तुरी अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है