बुदबुद : गौतम बागदी हत्या मामले में 4 अरेस्ट

पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना इलाके के चाकतेतुल ग्राम पंचायत इलाके के रनडीहा डैम स्थित एक जलाशय से स्थानीय युवक गौतम बागदी (30) का पत्थर से बंधा शव पुलिस ने गत रविवार को बरामद किया था.

By AMIT KUMAR | November 13, 2025 9:34 PM

पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना इलाके के चाकतेतुल ग्राम पंचायत इलाके के रनडीहा डैम स्थित एक जलाशय से स्थानीय युवक गौतम बागदी (30) का पत्थर से बंधा शव पुलिस ने गत रविवार को बरामद किया था. परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताई गयी थी. पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए घटना के दिन गौतम के साथ कथित तौर पर मौजूद चार युवकों को गिरफ्तार किया. गुरुवार को सभी को पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. पुलिस ने बताया कि गत 24 अक्तूबर से गौतम बागदी लापता थे. उस दिन उक्त चार युवक उनके साथ मौजूद थे. उसके बाद से 17 दिनों बाद लापता गौतम का शव जलाशय से पत्थर बंधी अवस्था में बरामद किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में बबलू रुईदास, विश्वजीत साहा, प्रह्लाद रुईदास और असीम रुईदास शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन देवशाला और एक चाकतेतुल का रहने वाला है. इस घटना को लेकर अब भी गांव में तनाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है