नलहाटी में पकड़ा गया 28 किलो गांजा, चार अरेस्ट
जिले के नलहाटी थाना पुलिस ने गोपालपुर कॉलेज मोड़ के पास छापामारी कर 28 किलोग्राम गांजा के साथ इसकी तस्करी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बीरभूम.
जिले के नलहाटी थाना पुलिस ने गोपालपुर कॉलेज मोड़ के पास छापामारी कर 28 किलोग्राम गांजा के साथ इसकी तस्करी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को सभी आरोपियों को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस के अनुसार एक चौपहिया वाहन से सिक्किम से छिपा कर गांजा लाया जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर रामपुरहाट एसडीपीओ गोविंद सिकदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चला कर सिक्किम नंबर प्लेट वाले वाहन की तलाशी ली, जिसके दौरान 28 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है. तस्करी के आरोपियों के नाम सैफुल इस्लाम, अरशद अली मोहम्मद, हमीदुल इस्लाम वर मुफ्तकिब रहमान बताये गये हैं. पुलिस ने कहा कि सिक्किम से यह गांजा दक्षिण बंगाल में सप्लाई करने की योजना थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
