न्यू केंदा ओसीपी क्षेत्र से पकड़ा गया 2.56 टन अवैध कोयला

इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के ओसीपी क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की.

जामुड़िया.

इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के ओसीपी क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इसीएल केंदा एरिया सुरक्षा टीम और सीआइएसएफ के चलाये गये संयुक्त छापेमारी अभियान में चोरी का लगभग 2.56 टन अवैध कोयला जब्त किया गया.

केंदा एरिया के सुरक्षा प्रभारी अशोक दास ने बताया कि विभाग को पिछले कुछ समय से न्यू केंदा ओसीपी से कोयला चोरी होने की गुप्त सूचना मिल रही थी. इस सूचना के आधार पर गुरुवार तड़के एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. सुरक्षा बलों को आता देख मौके पर कोयला चोरी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सुरक्षा कर्मियों ने घेराबंदी कर चोरी करने आए लोगों को मौके से खदेड़ दिया और भारी मात्रा में निकाला गया कोयला बरामद किया.

क्रशर पॉइंट पर जमा कोयला

अभियान के दौरान जब्त किए गए कुल 2.56 टन कोयले को सुरक्षित रूप से न्यू केंदा ओसीपी के क्रशर पॉइंट के पास जमा करा दिया गया है. सुरक्षा प्रभारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कोलियरी क्षेत्रों में अवैध उत्खनन व कोयला चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने साफ किया कि ओसीपी क्षेत्रों में कोयला चोरी के खिलाफ ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AMIT KUMAR

AMIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >