152 दागी शिक्षकों को मिले हैं एडमिट कार्ड : शुभेंदु

रविवार को होनेवाली एसएससी परीक्षा को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को एसएससी की जो परीक्षा होनेवाली है, वो सही नहीं है.

By AMIT KUMAR | September 6, 2025 10:02 PM

आसनसोल.

रविवार को होनेवाली एसएससी परीक्षा को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को एसएससी की जो परीक्षा होनेवाली है, वो सही नहीं है. इसमें 152 दागी शिक्षक हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड दिये गये हैं. इसमें अनेकों मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़े हैं. एसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र 50 हजार रुपये के बिक रहा है. परीक्षा के दिन तृणमूल के लोग पुलिस को साथ लेकर सेंटरों पर मौजूद रहेंगे. शनिवार को आसनसोल में स्थित एक निजी होटल में आयोजित भाजपा राढ बांग्ला क्षेत्र के सांगठनिक बैठक में आये श्री अधिकारी ने ये बातें संवाददाताओं के समक्ष कहीं. पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया इन पांच जिला के सारे विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें उपस्थित थे. श्री अधिकारी ने सनातनी एकता की बात कही. बंगाल फाइल्स मूवी के विषय में कहा कि यह सभी के मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी. सभी लोगों को यह मूवी देखनी चाहिए कि बंगाल में हिंदुओं के साथ क्या बर्बरता हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है