पश्चिम बंगाल में रेलवे के विकास के लिए 5246 करोड़ की राशि आवंटित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रेलवे के विकास के लिये चल रही नयी व पुरानी परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट 2020-21 में 5246 करोड़ रुपये आवंटित किया गया. इसमें कटिहार-कुमेदपुर और कटिहार-मुकुरिया की 64.5 किलोमीटर लाइन को डबल करने के लिये 645 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. बजट दस्तावेजों से यह जानकारी मिलती है कि 2019-20 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2020 3:10 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रेलवे के विकास के लिये चल रही नयी व पुरानी परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट 2020-21 में 5246 करोड़ रुपये आवंटित किया गया. इसमें कटिहार-कुमेदपुर और कटिहार-मुकुरिया की 64.5 किलोमीटर लाइन को डबल करने के लिये 645 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.

बजट दस्तावेजों से यह जानकारी मिलती है कि 2019-20 के दौरान पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में रेलवे परियोजनाएं पूरी और चालू की गयीं. इसके तहत 17 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल चार नयी परियोजनाएं शामिल हैं. इनमें डबल लाइन बाइपास कनेक्टिविटी (2.86 किमी लंबी) और डबल लाइन ट्रैक (आसनसोल-राउरकेला और आसनसोल-बर्दवान) में शामिल होने का काम पश्चिम बंगाल में चालू हो गया.

इसके साथ ही 1.67 किलोमीटर लंबी डबल लाइन की परियोजना 65 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई. आंदुल और बाल्टीकुड़ी के बीच सात किमी. लंबी डबल लाइन परियोजना 89 करोड़ की लागत से पूरी की गयी. वहीं मोहिशीला-कालीपहाड़ी की तीन किलोमीटर दोहरीकरण परियोजना को चार करोड़ की लागत से पूरा किया गया.

Next Article

Exit mobile version