महापर्व छठ का शुभारंभ, नहाय-खाय आज

श्रद्धालुओं मे दिख रहा उत्साह... दुर्गापुर : सूर्य उपासना का महापर्व छठ की शुरुआत गुरुवार को नहाय-खाय के साथ होगी. शुक्रवार को खरना है. शिल्पांचल में पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. छठ घाटों, बाजारों, घरों में पर्व से जुड़े गीत बजने से माहौल भक्तिमय होने लगा है. घाटों पर एक ओर साफ-सफाई हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 1:26 AM

श्रद्धालुओं मे दिख रहा उत्साह

दुर्गापुर : सूर्य उपासना का महापर्व छठ की शुरुआत गुरुवार को नहाय-खाय के साथ होगी. शुक्रवार को खरना है. शिल्पांचल में पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. छठ घाटों, बाजारों, घरों में पर्व से जुड़े गीत बजने से माहौल भक्तिमय होने लगा है. घाटों पर एक ओर साफ-सफाई हो रही है तो दूसरी ओर बाजारों में पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं. बुधवार को श्रद्धालुओं ने नहाय-खाय की तैयारी के लिए बाजार पहुंच कर लौकी, चने की दाल, अरवा चावल आदि की खरीदारी की. लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
बाजारों में बढ़ी चहल पहल,कद्दू की रही मांग: बाजार में छठ पूजा के निमित सामग्री की दुकानें सज गई हैं. खास तौर से मिट्टी के चूल्हे, जलावन के लिए आम की लकड़ी, दउरा-सूप, मिट्टी के दीये, कलश आदि सामग्रियों की भरमार है. छठ पूजा के मद्देनजर शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों मे बुधवार को काफी चहल पहल देखी गयी.
गुरुवार को नहाय खाय को लेकर कद्दू की बिक्री जमकर हुई. दुकानदार भी प्रति पीस कद्दू के लिए 50 रुपये से लेकर 100 रुपया तक ले रहे थे. कद्दू से लेकर फलों की बिक्री जमकर हुई. बेनाचिती घोष मार्केट के सब्जी विक्रेता संदीप साव ने बताया कि आपूर्ति कम होने के कारण इस दिन कद्दू के दाम बढ़े हुए थे. दाम बढ़े होने के बाद भी लोगों ने इसकी खरीदारी की.