जामुड़िया में खुले रेलवे आरक्षण टिकट काउंटर
आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सदस्यों ने शुक्रवार को आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार को सम्मानित किया. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा किया जा रहे विभिन्न कार्यो की उन्हें जानकारी दी गयी एवं आसनसोल सिटी शाखा द्वारा इन कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता के बारे में आग्रह किया […]
आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सदस्यों ने शुक्रवार को आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार को सम्मानित किया. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा किया जा रहे विभिन्न कार्यो की उन्हें जानकारी दी गयी एवं आसनसोल सिटी शाखा द्वारा इन कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता के बारे में आग्रह किया गया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत उन्हें स्वच्छ कार बिन भी भेंट की गई.
उनसे जामुड़िया क्षेत्र में आरक्षण टिकट काउंटर खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. उनसे कहा गया कि जामुड़िया के यात्रियों को आरक्षित टिकट खरीदने के लिए रानीगंज या आसनसोल आना पडता है.
श्री सरकार ने इस प्रस्ताव पर विचार करने का सकारात्मक आश्वासन दिया और भविष्य में युवा मंच का साथ देने का भरोसा दिलाया. पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, शाखा के अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, निवर्त्तमान अध्यक्ष अभिषेक केड़िया, सचिव कुणाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सह सचिव अंकित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
