दुर्गापूजा से पहले खुल जायेगा रेल ओवरब्रिज
बर्दवान : दुर्गापूजा से पहले बर्दवान रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर चालू कर दिया जायेगा तथा ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण रोकने के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी. जिला प्रशासन ने यहां पार्किंग, ट्रॉफिक कंट्रोल कक्ष, मालखाना, स्वयंवर गोष्ठी के बिप्पणन केंद्र, सब्जी बाजार, शौचालय, पेयजल का व्यवस्था, राहगिरो के लिए पार्क सहित विभिन्न […]
बर्दवान : दुर्गापूजा से पहले बर्दवान रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर चालू कर दिया जायेगा तथा ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण रोकने के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी. जिला प्रशासन ने यहां पार्किंग, ट्रॉफिक कंट्रोल कक्ष, मालखाना, स्वयंवर गोष्ठी के बिप्पणन केंद्र, सब्जी बाजार, शौचालय, पेयजल का व्यवस्था, राहगिरो के लिए पार्क सहित विभिन्न सेवा सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य जारी है. इसके साथ ही कचड़ा संग्रहित कर उनका निष्पादन केंद्र लगाया जायेगा.
उपरोक्त मुद्दों पर जिलाधिकारी के कक्ष में जिलाशासक विजय भारती ने वरीय प्रशासनिक तथा संबंधित अधिकारियों के बैठक की. बैठक में भूमि व भूमि सुधार विभाग, लोक निर्माण विभाग, ओवरब्रिज निर्माण कर रही एजेंसी रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल), पुलिस, दमकल, नगरपालिका आदि के अधिकारी मौजूद थे.
जिलाशासक श्री भारती ने बताया कि शीघ्र ही ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. दुर्गापूजा से पहले रेल ओवरब्रिज चालू हो जायेगा. इसके नीचे काफी स्थल है. इस स्थल का अतिक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सचेत है. किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगरपालिका, भूमि सुधार विभाग, रेलवे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस जमीन के उपयोग की योजना बनाने को कहा.
अगले 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया. रपट मिलते ही फौरन इस दिशा में उचित कारेवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे फुटपाथ सौंदर्यीकरण, पेडेस्ट्रियान पार्क और राहगिरो के लिए सुंदर पार्क भी होगा.
तीन स्तर के पार्किंग प्लेस जोन गठित किया जायेगा, जिसमें साइकिल, मोटरसाइकिल, टोटो यानी ईको रिक्शा और चार पहिया वाहनो की पार्किंग होगी. स्वयंवर गोष्ठियों का विप्पणन केंद्र विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है. तंतूज, तंतुश्री, मंजूश्री, आदि सरकारी कंपनियां विप्पणन केंद्र खोल सकती हैं. साथ ही पुलिस कंट्रोल रुम, ट्रॉफिक गार्ड रुम, सीसीटीवी कंट्रोल रुम आदि बनाये जा सकते हैं.
