वामफ्रंट का प्रतिनिधिदल पहुंचा बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज
बांकुड़ा : वामफ्रंट का सात सदस्यों का एक प्रतिनिधि दल पात्रशायर में हुई घटना के तहत घायलों का हालचाल लेने बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. बरजोडा विधायक सुजीत चक्रवर्ती, सोनामुखी विधायक अजीत दास, गणतांत्रिक महिला समिति सदस्य सियूली मिददा, जिला नेता मनोरंजन पात्र समेत सात सदस्य शामिल है.... पुलिस की गोली चलाने को लेकर […]
बांकुड़ा : वामफ्रंट का सात सदस्यों का एक प्रतिनिधि दल पात्रशायर में हुई घटना के तहत घायलों का हालचाल लेने बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. बरजोडा विधायक सुजीत चक्रवर्ती, सोनामुखी विधायक अजीत दास, गणतांत्रिक महिला समिति सदस्य सियूली मिददा, जिला नेता मनोरंजन पात्र समेत सात सदस्य शामिल है.
पुलिस की गोली चलाने को लेकर सवाल उठाया गया. अस्पताल में घायलों को देखने आए विधायक सुजीत चक्रवर्ती ने कहा कि घायल मजदूर श्रेणी के लोगों को देखने आए है, जो किसी भी दल का हो सकता है. वर्तमान सरकार विरोधियों को झूठे मामलों में फंसा रही है. तृणमूल के नेताओं ने पात्रसायर में आकर लोगो को उकसाने जैसे भाषण दिए जाने से ऐसी स्थिति हुई.वही सोनामुखी विधायक अजीत दास का कहना कि शासक दल अभी प्रशासन, एसपी, ओसी पर निर्भर हो गई है.
