बिना इजाजत टाउन स्कूल में तृकां ने की इफ्तार पार्टी

बर्दवान : स्कूल प्रबंधन के बिना अनुमोदन पर बर्दवान टाउन स्कूल में तृणमूल की ओर से दो जून को इफ्तार पार्टी आयोजन करने का आरोप लगाया गया है. टाउन स्कूल के प्रधानाध्यापक तुषारकांति मुखार्जी का आरोप है कि स्कूल परिसर में इफ्तार पार्टीके आयोजन को लेकर पंडाल बनाया गया है लेकिन स्कूल प्रबंधन से कोई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2019 2:16 AM

बर्दवान : स्कूल प्रबंधन के बिना अनुमोदन पर बर्दवान टाउन स्कूल में तृणमूल की ओर से दो जून को इफ्तार पार्टी आयोजन करने का आरोप लगाया गया है. टाउन स्कूल के प्रधानाध्यापक तुषारकांति मुखार्जी का आरोप है कि स्कूल परिसर में इफ्तार पार्टीके आयोजन को लेकर पंडाल बनाया गया है लेकिन स्कूल प्रबंधन से कोई अनुमति नहीं ली गयी.

सत्तारुढ पार्टी जबरन इस तरह का आयोजन कर रही है. स्कूल परिसर में किसी भी समारोह को आयोजित करने के लिए स्कूल प्रबंधन का अनुमोदन आवश्यक है. इससे पहले भी स्कूल में कई समारोह आयोजित किये गये है. विदित हो कि पूर्व बर्दवान जिला तृणमूल के महासचिव उत्तम सेनगुप्त इस इफ्तार पार्टी के आयोजक हैं.

श्री सेनगुप्त के मुताबिक वह बर्दवान टाउन स्कूल कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष है. उनके मुताविक मैने इफ्तार पार्टी आयोजन के लिए लिखितरुप से प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा है, उसका कापी हम लोगों के पास मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version