मतदान के बाद कन्या प्रसव पिता ने नाम रखा ”ममता”

बर्दवान : सोमवार को मतदान के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गये जहां उसने कन्या को जन्म दिया. इसी खुशी में पिता ने पुत्री का पुकार नाम ममता और असली नाम ममताज रखा है. उसने बताया कि पुकार नाम मुख्यमंत्री के नाम से और असली नाम दुर्गापुर-बर्दवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 12:59 AM

बर्दवान : सोमवार को मतदान के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गये जहां उसने कन्या को जन्म दिया. इसी खुशी में पिता ने पुत्री का पुकार नाम ममता और असली नाम ममताज रखा है. उसने बताया कि पुकार नाम मुख्यमंत्री के नाम से और असली नाम दुर्गापुर-बर्दवान सांसद ममताज के नाम पर रखा है.

डॉक्टर ने मां-बेटी को स्वस्थ बताया है.पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना अंतर्गत बालिजुडी गांव निवासी सुराफुद्दिन पत्नी फिरोजा बीबी के साथ सोमवार को वोट देने मतदान केंद्र गये थे. मतदान केंद्र पर ही प्रसव पीड़ा शुरू होने पर पति ने ग्रामीणों की मदद से मंतेश्वर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गये. प्रसूता फिरोजा ने कन्या को जन्म दिया, जबकि स्थानीय चिकित्सक ने गुरुवार दिन निर्धारित किया था. मतदान के दिन कन्या होने पर पिता सुराफुद्दिन ने उसका डाकनाम ‘ममता’ रखा.

वहीं असली नाम तृकां सांसद ममताज संघमित्रा के नाम पर ‘ममताज’ रखा है. बता दें कि पिता तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय समर्थक है. मंतेश्वर प्रखंड स्वास्थ केंद्र के चिकित्सकों ने मां और बेटी को स्वस्थ बताया है. सुराफुद्दिन शेख पेशे से किसान है. कम आय में दो बेटी को लेकर जीवन यापन कर रहे हैं. बेटी होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. मंतेश्वर के बालिजुडी गांव के ग्रामीण शेख टोटन ने बताया कि हम लोग इससे काफी खुश हैं.