दवा लेने गये व्यक्ति की हादसे में मौत, प्रदर्शन

बीमार बच्चे की दवा लेने गये थे पिता... थाने के सामने शव रखकर किया विरोध पानागढ़ : बीमार बच्चे के लिए दवा लेने गए एक पिता की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव को परिजनों तथा ग्रामीणों ने खैराशोल थाना के समक्ष रखकर बस के खिलाफ कार्रवाई करने व मृतक के परिवार को मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 1:51 AM

बीमार बच्चे की दवा लेने गये थे पिता

थाने के सामने शव रखकर किया विरोध
पानागढ़ : बीमार बच्चे के लिए दवा लेने गए एक पिता की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव को परिजनों तथा ग्रामीणों ने खैराशोल थाना के समक्ष रखकर बस के खिलाफ कार्रवाई करने व मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम अपने बीमार बच्चे के लिए दवाई लेने के लिए थाना के आदिवासी पल्ली निवासी राज मिर्धा (28) बाजार गया था. लौटते समय सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी. घायल राज को सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शव को लेकर लौटे परिजनों तथा ग्रामीणों ने खैराशोल थाना के सामने मुआवजा तथा चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया.