LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

बर्दवान : लोकसभा चुनाव में पूर्व बर्दवान के सभी मतदान केंद्रों में लगेंगे सीसीटीवी

बर्दवान : केंद्रीय चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व बर्दवान जिले के सभी मतदानकेंद्र में सीसीटीवी लगाने को आदेश दिया। इस दौरान जिला प्रशासन ने विभिन्न इंटरनेट सार्विस प्रोवाइडर संस्था के साथ बैठक की. यह जानकारी अतिरिक्त जिलाधिकारी ( सामान्य) अरिंदम नियोगी ने दी. पूर्व बर्दवान जिले में 16 विधानसभा केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2019 5:10 AM

बर्दवान : केंद्रीय चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व बर्दवान जिले के सभी मतदानकेंद्र में सीसीटीवी लगाने को आदेश दिया। इस दौरान जिला प्रशासन ने विभिन्न इंटरनेट सार्विस प्रोवाइडर संस्था के साथ बैठक की. यह जानकारी अतिरिक्त जिलाधिकारी ( सामान्य) अरिंदम नियोगी ने दी. पूर्व बर्दवान जिले में 16 विधानसभा केंद्र में कुल 4456 मतदान केंद्र हैं. कुल प्रेमिसेस की संख्या 2967 है.

प्रशासन ने संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या मांगकर जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी को पत्र दिया है. पिछले पंचायत चुनाव में जिन मतदान केंद्र में गड़बड़ी हुई थी, उन केंद्रों पर अतिरिक्त नजर रखने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल जिले मे 2967 पोलिंग बुथों को सीसीटीवी से जोड़ा गया है.

जिले मे कुल 38 लाख 80 हजार 901 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाता 19 लाख 80 हजार, महिला मतदाता 19 लाख 54 और ट्रांसजेंडर मतदाता 80 हैं. शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता 12943 हैं.

इस साल नया मतदाताओं की संख्या एक लाख 5256 पंजीकृत हुए हैं. कोई मतदाता न छूटे श्लोगन के साथ मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने का कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version