आसनसोल : घोटाले में स्क्रैप व्यवसायी लालचंद गिरफ्तार, आसनसोल, बर्नपुर में विरोध रैलियों की धूम

आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संविधान बचाओ आंदोलन के समर्थन में रविवार की रात को नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने आश्रम मोड में प्रतिवाद सभा की. बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, नसीम अंसारी, रवीउल इस्लाम, गौरव गुप्ता, जावेद इकबाल आदि शामिल थे. सोमवार को वार्ड संख्या 43 की टीएमसी कर्मियो ने आश्रम मोड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2019 3:28 AM

आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संविधान बचाओ आंदोलन के समर्थन में रविवार की रात को नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने आश्रम मोड में प्रतिवाद सभा की. बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, नसीम अंसारी, रवीउल इस्लाम, गौरव गुप्ता, जावेद इकबाल आदि शामिल थे. सोमवार को वार्ड संख्या 43 की टीएमसी कर्मियो ने आश्रम मोड़ से प्रतिवाद रैली निकाली. रवीउल इस्लाम, काशीनाथ दास, कल्याण घोष आदि उपस्थित थे.

मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आगामी लोक सभा में चुनाव के नतीजो के बाद ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री की सबसे बडी दावेदार है. इससे नरेन्द्र मोदी धबड़ा गये है. लेकिन बंगाल की शेरनी जाग उठी है. जिस प्रकार मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. उसी प्रकार भाजपा को बंगाल से एक भी सीट न देकर नरेन्द्र मोदी के राजनीति का अंत करेगी.
तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन (दासू) ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इसमें टीएमसी, टीएमवाई, टीएमसीपी कर्मी शामिल हुये है. आसनसोल नार्थ विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कर्मियो ने बीएनआर स्थित तृणमूल पार्टी से प्रतिवाद रैली निकाली.
जिसमें एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (आदीवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, पार्षद स्वपन बनर्जी, पार्षद दीप चक्रवर्ती, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद शिखा घटक, पार्षद देवाशीष बनर्जी, पार्षद विवेक बनर्जी, उत्पल सिन्हा, नसीम अंसारी, टीएमवाईसी ब्लॉक अध्यक्ष भानू बोस, गौतम तिवारी, संपा दां आदि उपस्थित थे. रैली बीएनआर से निकलकर गिरजामोड, सिटी बस स्टैंड, हॉटन रोड पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
आसनसोल साउथ ब्लॉक (टाउन) तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ त्रिवेणी मोड से प्रतिवाद रैली निकाली. आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन के अध्यक्ष एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, बोरो चेयमैन समित माजी, पार्षद भरत दास, पार्षद श्रवण साव, पार्षद सोना गुप्ता, तृणमूल महिला मोर्चा नेत्री कहकशा रियाज, सीमा मंडल आदि उपस्थित थी. रैली त्रिवेणी मोड, बस स्टैड, थाना मोड, बारी मैदान पहुंचकर समाप्त हो गई.
आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उत्पल सेन के नेतृत्व में बाटा मोड से बाईक रैली निकाली गयी. जिसमें प्रबोध राय, राखी मुखर्जी सेन, मोहम्मद समीर खान, पप्पू सोनकर, प्रेम चौहान, मिंटू अंसारी, सहदेव लायक, सुब्रत हाजरा आदि उपस्थित थे. रैली बाटा मोड से निकलकर त्रिवेणी मोड, कोर्ट मोड से वापस त्रिवेणी मोड, बस स्टैड, बारी मैदान में समाप्त हुई.
पश्चिम वर्दवान स्टूडेंट्स लाईब्रेरी कोडिनेशन कमेटी ने सात नंबर मोड से रैली निकाली. पूरे क्वाटर इलाके की परिक्रमा कर सफी मोड रैली समाप्त हुयी. गौरव गुप्ता, सहजेव अब्बास, सोनू यादव, मृणाल सिंह, संजय पासवान, दानिश अजीज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version