रानीगंज में धूमधाम से मनायी गयी नेताजी जयंती

रानीगंज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बुधवार को रानीगंज अंचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. बोरो चेयरमैन संगीता शारडा एवं प्रमुख इंजीनियर इंद्रजीत कोनार ने एनएसबी रोड के कुंआ मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विधायक रूनु दत्ता तथा पार्षद आरिज जलेश ने भी श्रद्धांजलि दी. शिशु बागान स्थित नॉर्थ जोन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2019 12:28 AM

रानीगंज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बुधवार को रानीगंज अंचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. बोरो चेयरमैन संगीता शारडा एवं प्रमुख इंजीनियर इंद्रजीत कोनार ने एनएसबी रोड के कुंआ मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विधायक रूनु दत्ता तथा पार्षद आरिज जलेश ने भी श्रद्धांजलि दी. शिशु बागान स्थित नॉर्थ जोन कम्यूनिटी सेंटर में मेयर परिषद सदस्य दिवेन्दू भगत ने झंडोत्तोलन किया. उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.

साहिबबांध स्थित शिरडी साईं भक्त मंदिर कमेटी ने तीन सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. रीनीगंज ग्रामीण युवा टीएमसी ने निमचा में उनकी तस्वीर लेकर प्रभात फेरी निकाला. आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू रॉय, रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया, अभय उपाध्याय आदि शामिल थे.

सुभाष स्वदेश भावना तथा दक्षिण पल्ली उत्सव कमेटी आयोजित समारोह में स्कूलपाड़ा में गोपाल आचार्य ने झंडोतोलन किया. प्रभात फेरी निकाली गई. रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी के समारोह में ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस, संतोष सिंह, प्रकाश महतो, वैद्यनाथ मल्लिक ने झंडोत्तोलन किया.

जेके नगर इंटक ने जेके नगर पोस्ट ऑफिस मैदान में श्रद्धांजलि दी. स्थानीय शाखा सचिव बबलू सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. केशव मुखर्जी, भूतू कुमार आदि उपस्थित थे. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, उज्जवल मंडल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रानीगंज सिटीजन फोरम अध्यक्ष डॉ राम दुलाल बसु तथा गौतम घटक ने झंडोत्तोलन किया. ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज की मंजू गुप्ता तथा अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण किया. रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, सभापति सिंह, बादशाह चटर्जी आदि ने माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version