मुंगेरी लाल के सपने देख रही हैं ममता : कैलाश

दुर्गापुर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है. आगामी लोकसभा के चुनाव के बाद एक बार फिर केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार तय है.... ममता अपने राज्य में अपनी सीट बचा ले यही उनके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 12:17 AM

दुर्गापुर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है. आगामी लोकसभा के चुनाव के बाद एक बार फिर केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार तय है.

ममता अपने राज्य में अपनी सीट बचा ले यही उनके लिए सबसे बड़ी बात होगी. वे भाजपा के उत्तर प्रदेश सांगठनिक महामंत्री सुनील बंसल की माता की बैठकी मे शामिल होने के लिए दुर्गापुर पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि गणतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. सिर्फ बंगाल ही एक ऐसा राज्य हैं जहां विपक्षियों को बोलने का अधिकार नहीं है. राज्य में गणतंत्र नहीं है. विपक्षी पार्टियों के हक को बलपूर्वक कुचला जा रहा है. सभा, रैली बाधित की जा रही है. कानून का दुरुपयोग हो रहा है.
बीते 19 जनवरी को ब्रिगेड सभा में विपक्षी पार्टियो के जमावड़े पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इसमे जो शामिल होने आये थे, वे लोग एयरपोर्ट से सीधे सभास्थल तक गये. इसलिए उन्हे बंगाल मे फैली अराजकता का अनुभव नहीं हुआ. यदि वे समय निकाल कर राज्य में घूमते तो उन्हें राज्य की स्थिति का पता चल जाता.