स्कूल की जीर्ण-शीर्ण अवस्था से बच्चों, अभिभावकों में आतंक

बांकुड़ा : पात्रसायर थाना के नारायणपुर अंचल के चरगोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय की जीर्ण शीर्ण अवस्था से यहां पढ़ने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों में हमेशा आतंक रहता है. बरसात के मौसम में स्कूल की छत से हमेशा पानी टपकता रहता है. स्कूल की चौखट पर हमेशा पानी का जमाव हो जाता है. छत तथा दीवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 3:53 AM
बांकुड़ा : पात्रसायर थाना के नारायणपुर अंचल के चरगोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय की जीर्ण शीर्ण अवस्था से यहां पढ़ने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों में हमेशा आतंक रहता है. बरसात के मौसम में स्कूल की छत से हमेशा पानी टपकता रहता है. स्कूल की चौखट पर हमेशा पानी का जमाव हो जाता है. छत तथा दीवारों से सीमेंट, बालू झड़ते रहते हैं.
अभिभावक दिल पर हाथ रख बच्चों को स्कूल भेजते हैं. स्कूल में 35 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. स्कूल की हालत इतनी बदतर हो गयी है कि कभी भी कोई भयानक दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीण लगातार स्कूल की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक गोराचांद कारक ने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल मरम्मत के लिये रूपये आवंटित करने की बात कही गयी थी लेकिन आज तक कोई पैसा नहीं आने के कारण मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है.
प्रधानाध्यापक ने यह भी कहा कि प्रशासन की तरफ से भी स्कूल का निरीक्षण किया जा चुका है किंतु अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. स्कूल के प्रति ध्यान नहीं दिये जाने के कारण छोटे-छोटे बच्चों के जीवन मरण का प्रश्न पैदा हो गया है. प्रशासन की उदासीनता के प्रति सवाल उठने लगा है. स्कूल की छात्रा तिथि मण्डल, कावेरी मण्डल ने कहा कि क्लास में बैठने से भी डर लगता है. स्कूल की छत जर्जर हो चुकी है, कभी भी गिर सकती है.