टिकट की कालाबाजारी में चिरकुंडा से दो गिरफ्तार

बराकर : रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने की शिकायत मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा के निर्देश पर बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन कुमार के नेतृत्व में चिरकुंडा बाजार स्थित ज्योति ट्रेवल्स में छापेमारी की गई. पूर्वा एक्सप्रेस के दो तत्काल प्रीमियम रेल टिकट के साथ साथ लैपटॉप, मोबाइल फोन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2018 6:14 AM
बराकर : रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने की शिकायत मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा के निर्देश पर बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन कुमार के नेतृत्व में चिरकुंडा बाजार स्थित ज्योति ट्रेवल्स में छापेमारी की गई.
पूर्वा एक्सप्रेस के दो तत्काल प्रीमियम रेल टिकट के साथ साथ लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि जब्त कर नीचे बाजार निवासी गौरीशंकर गोराई तथा गोसाईंपाड़ा निवासी बुबाई दास को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जायेगा. आरपीएफ के अनुसार इंटरनेट से टिकट निकालने का गोरखधंधा पिछले कई वर्षों से चल रहा था. दुर्गापूजा आते ही ऐसे टिकट निकालनेवाले काफी सक्रिय हो जाते है और लोगो को अधिक कीमतों लेकर टिकट बनाते है. छापेमारी मे श्री कुमार के साथ एएसआई लालधारी, जवान सुमित रंजन, बीबी प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे.
बराकर में लोडेड पाइपगन के साथ गिरफ्तार
बराकर. बराकर फांड़ी प्रभारी सुदिप्त प्रमाणिक ने शनिवार की रात वार्ड नंबर 66 अंतर्गत बलतोड़िया मं आयोजित गणेश पूजा मेले से आदिल खान को लोडेड पाइपगन के साथ गिरफ्तार किया. उसे रविवार को आसनसोल जिला कोर्ट में सीजीएम के समक्ष पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version