सड़ा मांस बेचने के आरोप में विक्रेता को पकड़ा
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी सदर थाना अंतर्गत पुलिस और प्रशासन की आंख में धूल झोंककर सड़ा मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने मांस विक्रेता व्यवसायी को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटेलनगर निवासी पुलिसकर्मी कुणाल चक्रवर्ती कल शाम घर लौटते समय बेनीमाधव मोड़ स्थित दुकान […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी सदर थाना अंतर्गत पुलिस और प्रशासन की आंख में धूल झोंककर सड़ा मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने मांस विक्रेता व्यवसायी को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटेलनगर निवासी पुलिसकर्मी कुणाल चक्रवर्ती कल शाम घर लौटते समय बेनीमाधव मोड़ स्थित दुकान से खसी का मांस खरीदा था.
रात में उन्होंने इसे फ्रिज में रख दिया था. कुणाल का आरोप है कि सुबह जब मीट को फ्रिज से निकालकर बनाने की तैयारी की जा रही थी तभी उससे दुर्गंध आने लगा तथा उसमें से कीड़े निकलता देख उनके रोंगटे खड़े हो गये. तत्काल वे मांस लेकर दुकानदार के पास पहुंचे और इसकी शिकायत की.
दुकानदार मामले को रफा-दफा करने की गुजारिश करने लगा. लेकिन कुणाल ने सिउड़ी थाने में मांस विक्रेता के खिलाफ अभियोग दायर किया. पुलिस शिकायत के आधार पर दुकानदार को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सड़ा मांस बेचने की घटना के प्रकाश में आने पर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है.
