विभिन्न मांगों के समर्थन में रेल अभियंताओं ने दिखाया विक्षोभ

आसनसोल : स्टेशन रोड स्थित नजरूल मंच के समक्ष इस्टर्न रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन आसनसोल मंडल द्वारा रेल इंजीनियरों के मांगों, पदोन्नति एवं अधिकारों के समर्थन में सभा आयोजित की गयी. आसनसोल मंडल, हावडा मंडल, सियालदह मंडल, मालदा मंडल, कोलकाता मुख्यालय, कंचरापाडा वर्कशॉप, जमालपुर से रेल इंजीनियर शामिल हुए. सभा में रेल के ढांचागत संसाधनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 3:24 AM
आसनसोल : स्टेशन रोड स्थित नजरूल मंच के समक्ष इस्टर्न रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन आसनसोल मंडल द्वारा रेल इंजीनियरों के मांगों, पदोन्नति एवं अधिकारों के समर्थन में सभा आयोजित की गयी. आसनसोल मंडल, हावडा मंडल, सियालदह मंडल, मालदा मंडल, कोलकाता मुख्यालय, कंचरापाडा वर्कशॉप, जमालपुर से रेल इंजीनियर शामिल हुए.
सभा में रेल के ढांचागत संसाधनों को बढ़ाने, सुरक्षा मानकों का पालन करने, सुरक्षा मानकों की अवहेलना के कारण होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू प्रबंधन पर दबाव बनाने, रेल में कार्यरत इंजीनियरों के काम की अवधी सुनिश्चित करने, जूनियर इंजीनियरों, सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को पदोन्नति देने आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. एसोसिएशन के आसनसोल मंडल के सचिव एचपी गोस्वामी ने कहा कि रेल में कार्यरत जूनियर इंजीनियरों, सीनियर सेक्शन इंजीनियरों एवं टेक्निकल केडरों द्वारा मानकों को पूरा करने के बाद भी पदोन्नति न दिये जाने से उनका आत्म विश्वास ओर कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है.
रेल के पीडब्लूआई, सिग्नल एंड टेलिकॉम विभाग में लगातार काम करने से कर्मचारी मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. सुरक्षा मानकों की अवहेलना कर इंजीनियरों पर कार्य दबाव बढाने से उनके तनाव में रहने के परिणामस्वरूम रेल में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. मामले को लेकर रेल बोर्ड के चेयरमैन और रेल मंत्रालय को भी अवगत कराया गया है. सेफ्टी रिव्यू को लेकर खन्ना कमेटी एवं वांगचू कमेटी ने भी दुघर्टनाओं पर रोक लगाने के लिए इंजीनियरों के मांगों पर विचार करने का समर्थन किया है. सभा में विभिन्न एजेंडाओं पर लिये गये निर्णयों को एसोसिएशन के जोनल नेतृत्व के प्रतिनिधि रेल बोर्ड को भेजेंगे. संगठन के जोनल सचिव दिनेश बिश्वास, वित्त सचिव एके हाजरा आदि उपस्थित थे.