पूर्व मेदिनीपुर में ‘जहरीली मकड़ी’ का आतंक, एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के कई इलाकों में कथित जहरीली मकड़ी (टैरेंटूला) के दिखाई देने से दहशत का माहौल है़ बता दें कि हाल ही में जहरीली मकड़ी के काटने से पटाशपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसके बाद जिले के महिषादल व एगरा सहित कई जगहों में ऐसी मकड़ी के […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के कई इलाकों में कथित जहरीली मकड़ी (टैरेंटूला) के दिखाई देने से दहशत का माहौल है़ बता दें कि हाल ही में जहरीली मकड़ी के काटने से पटाशपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसके बाद जिले के महिषादल व एगरा सहित कई जगहों में ऐसी मकड़ी के दिखाई देने से लोगों में दहशत है़ सोमवार को कांथी के दक्षिण सारदा गांव के गोविंद प्रसाद कांडार के घर में विशाल आकार वाले टैरेंटूला को देखा गया.
विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे टैरेंटूला आमतौर पर अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है. हालांकि मकड़ी को बाद में वन विभाग को सौंप दिया गया. दूसरी घटना में दीघा में भी एक व्यक्ति के घर से विषैली मकड़ी पायी गयी. हालांकि वन विभाग की ओर से अब तक मकड़ी टैरेंटूला हाेने के बारे में कोई स्पष्ट नहीं दी गयी है. जिले के वन विभाग की अधिकारी स्वागता दे ने बताया कि बेवजह इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है़ यदि किसी को किसी मकड़ी के संबंध में संदेह होता है तो वह वन विभाग को सूचना दे सकता है.
हावड़ा में टेरेंटूला मिलने से हड़कंप
हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत मुर्गाबेड़िया गांव में टेरेंटूला (एक प्रकार की जहरीली मकड़ी) मिलने से अफरा-तफरी मच गयी. टेरेंनटूला एक बेहद जहरीली मकड़ी होती है. बताया जाता है कि इसके काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है. जानकारी के अनुसार, इब्राहिम मल्लिक घर साफ कर रहे थे. उसी समय उनके कमरे से यह मकड़ी पायी गयी. खबर स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य रज्जाक मोल्ला को दी गयी. उन्होंने मकड़ी मिलने की सूचना उलबेड़िया वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह मकड़ी टेरेंटूला ही है.
